Delhi Jail Vacancy 2k24: दिल्ली की जेलों में आ रही है बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 3247 पद, जानें किन पदों पर कर सकेंगे आवेदन

Delhi Jail Vacancy 2k24: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली की जेलों में जल्द ही 3200 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए एलजी ने मंजूरी भी दे दी है। जानें किन किन पदों पर होगी भर्ती

Delhi Jail Vacancy 2k24: क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, अगर हां तो एक बंपर भर्ती आपके लिए जल्द ही आएगी। दिल्ली की जेलों में जल्द ही 3200 से ज्यादा पदों को भरे जाने की योजना है, इसके लिए एलजी ने मंजूरी भी मिल गई है, एलजी ने इन पदों को 6 माह के अंदर भरने का निर्देश दिया है। अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जानें किन पदों को भरने के लिए जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन व कौन कर सकेगा आवेदन

Delhi Jail Vacancy 2k24 दिल्ली की जेलों में आ रही है बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 3247 पद, जानें किन पदों पर कर सकेंगे आवेदन
Delhi Jail Vacancy 2k24 दिल्ली की जेलों में आ रही है बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 3247 पद, जानें किन पदों पर कर सकेंगे आवेदन

खबर के अंतर्गत दिल्ली के जेलों में कुल 3247 पदों को भरा जाएगा। हो सकता है इन पदों की संख्या में कुछ मामूली सा अंतर हो, लेकिन इसके लिए विज्ञप्ति घोषित होना तय है। इस कदम से दिल्ली की जेलों में विभिन्न संवर्गों में कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाएगा।

किन पदों पर होगी भर्ती

जिन पदों का सृजन किया जाएगा उनमें निम्नलिखित पद शामिल होंंगे

  • अधीक्षक
  • उप अधीक्षक
  • सहायक अधीक्षक
  • हेड वार्डर
  • हेड मैट्रन
  • वार्डर
  • अनुभाग अधिकारी
  • लेखा अधिकारी
  • सहायक
  • ड्राइवर इत्यादि।

Delhi Jail Vacancy 2k24: इस भर्ती का उद्देश्य अभ्यर्थिओं को रोजगार देने के अलावा दिल्ली की जेल प्रबंधन में सुधार लाना है। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जीएनसीटीडी के जेल विभाग में 3247 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी भी दी है।
Delhi Jail Vacancy 2k24: बता दें दिल्ली के तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में भर्ती की जाएगी। उपराज्यपाल ने जेल संवर्ग के पुनर्गठन को भी मंजूरी दी है। यही नहीं कर्मचारियों के प्रमोशन का भी आदेशभी दिया गया है ताकि बाकी के कर्मचारी प्रेरित हो सकें।

 Important Links 

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment